गोहर में 11वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा

ड़ी गांव में एक नवयुवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 15 वर्षीय अंकित चौहान पुत्र तेजिद्र कुमार निवासी दाड़ी चैलचौक स्कूल में ग्यारवीं का छात्र था। वह काफी मिलनसार था लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। रविवार सुबह जब व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:30 AM (IST)
गोहर में 11वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा
गोहर में 11वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा

सहयोगी, गोहर : उपमंडल गोहर के एक गांव में 11वीं कक्षा के छात्र ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

गोहर उपमंडल के एक गांव का 15 वर्षीय 11वीं कक्षा का छात्र पिछले कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान था। रविवार सुबह जब वह घर पर नहीं मिला तो स्वजनों ने उसे आस-पड़ोस में ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद स्वजनों व ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू कर की। करीब दस बजे उसको गांव के समीप लगते जंगल में पेड़ से लटका हुआ पाया। ग्रामीणों ने गोहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजनों व ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए। घटना की पुष्टि करते पुलिस अधीक्षक मंडी गुरुदेव शर्मा ने की है। पुलिस ने स्वजनों के बयान कमलबद्ध किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी