आदित्य और मानवी ने जीती 100 मीटर दौड़

गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जोंगेंद्रनगर में वार्षिक खेल उत्सव शनिवार को मनाया गया। इस दौरान स्कूल के निदेशक विजय शर्मा ने तिरंगा फहराया और मशाल प्रज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या शशि किरन ने पूर्ण राज्यत्व दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्पोर्टस डे पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:19 AM (IST)
आदित्य और मानवी ने जीती 100 मीटर दौड़
आदित्य और मानवी ने जीती 100 मीटर दौड़

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। स्कूल के निदेशक विजय शर्मा ने तिरंगा फहराया और मशाल प्रज्ज्वलित की। प्रधानाचार्य शशि किरन ने पूर्ण राज्यत्व दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस और स्पो‌र्ट्स डे की जानकारी दी। कहा कि खेल गतिविधियां व्यक्ति को अनुशासित बनाती हैं।

इस दौरान बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़, खो-खो, शतरंज आदि प्रतियोगिताएं हुई। छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आदित्य पहले, आरुष दूसरे, लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में मानवी पहले, नेहा दूसरे और वंशिका तीसरे स्थान पर रही। बास्केटबॉल में पेसिफिक हाउस प्रथम, बैडमिंटन सीनियर छात्र वर्ग में लखनपाल विजेता और गौरव उपविजेता रहे। छात्र वर्ग जूनियर में अर्षित विजेता और ऋषि उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में वंशिका विजेता और सिमरन उपविजेता रही। छात्र वर्ग जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में पेसिफिक हाउस जीता। छात्रा वर्ग में आर्कटिक हाउस जीता। सीनियर छात्र वर्ग में पेसिफिक हाउस जीता। इसके अलावा पुरुष वर्ग खो-खो में अटलांटिक हाउस और छात्रा वर्ग में पेसिफिक हाउस जीता। शतरंज में रजत और संजना ने पहला स्थान हासिल किया। कैरमबोर्ड में मयंक और प्रिया पहले स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी