26 को संसद का घेराव करेंगे एनपीएस कर्मचारी

सांसदों के आवास के बाहर एक दिवसीय उपवास के बाद एनपीएस संघ अब दिल्ली में संसद का घेराव करेगा। संसद घेराव में हजारों कर्मचारी प्रदेश से दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए एनपीएस कर्मचारियों ने योजना तैयार कर ली है। रविवार को आईपीएच रेस्ट हाउस पद्धर में आयोजित एनपीएस संघ की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के साथ छल कर रही है। बार बार पुरानी पेंशन बहाल करने की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:15 PM (IST)
26 को संसद का घेराव करेंगे एनपीएस कर्मचारी
26 को संसद का घेराव करेंगे एनपीएस कर्मचारी

सहयोगी, पद्धर : सांसदों के आवास के बाहर एक दिवसीय उपवास के बाद एनपीएस संघ अब दिल्ली में संसद भवन का घेराव करेगा। संसद घेराव में हजारों कर्मचारी प्रदेश से दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए एनपीएस कर्मचारियों ने योजना तैयार कर ली है। रविवार को आइपीएच रेस्ट हाउस पद्धर में आयोजित एनपीएस संघ की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कहा केंद्र सरकार 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के साथ छल कर रही है। बार बार पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। जबकि सांसदों और विधायकों के वेतन और भत्तों में एकमत से बढ़ोतरी हो रही है। कई साल सेवाएं देने के बावजूद 2003 के बाद नियमित होकर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को एक हजार से कम पेंशन मिल रही है। इससे महंगाई के इस दौर में परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बना हुआ है।

26 नवंबर को संसद घेराव कार्यक्रम में हजारों कर्मचारी दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान आइपीएच विभाग पद्धर के कनिष्ठ अभियंता प्रेम ¨सह भारद्वाज को एनपीएस संघ पद्धर इकाई का वित्त सलाहकार नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रोशन लाल, ओम प्रकाश, राम लाल, राजेंद्र कुमार, प्रेम ¨सह, नरेंद्र, धनदेव यादव, होशियार ¨सह, अनिल कुमार, शेर ¨सह, हंसी राम, हरि ¨सह, केशव, बिधु राम, खेम ¨सह, सतीश भाटिया, राजेंद्र कुमार, भागमल, वीणा देवी, मनोहर लाल, राजकुमार, नर्वदा देवी, सुभद्रा देवी, सतीश कुमार और टिकेश्वर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी