अगस्त में लक्ष्य से 9.8 फीसद बिजली उत्पादन

जागरण संवाददाता, मंडी : भाखड़ा व पौंग बांध के लिए इस बार बरसात वरदान बन गई है। बारिश स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Aug 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 30 Aug 2017 03:02 AM (IST)
अगस्त में लक्ष्य से 9.8 फीसद बिजली उत्पादन
अगस्त में लक्ष्य से 9.8 फीसद बिजली उत्पादन

जागरण संवाददाता, मंडी : भाखड़ा व पौंग बांध के लिए इस बार बरसात वरदान बन गई है। बारिश से कैचमेंट क्षेत्र के नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ने से भाखड़ा व पौंग बांध के जलाशय तेजी से भर रहे हैं। बिजली उत्पादन भी तय लक्ष्य से अधिक हुआ है। गो¨वद सागर व पौंग बांध जलाशयों के कुशल प्रबंधन से बीबीएमबी के अधिकारियों ने इस बात को संभव कर दिखाया है। भाखड़ा बांध के गो¨वद सागर जलाशय का स्तर पिछले वर्ष के 1641.13 फुट के स्तर की तुलना में 1668.91 फुट है। इसी प्रकार पौंग जलाशय का स्तर पिछले वर्ष के 1366.65 फुट के स्तर की तुलना में 1380.75 फुट है। गत वर्ष की तुलना में अब तक भाखड़ा जलाशय का जलस्तर 28 फुट व पौंग जलाशय का स्तर 14 फुट अधिक है। 28 अगस्त तक बीबीएमबी के बिजली घरों से 498.6 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ है। इस अवधि के लिए केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने 457.08 मिलियन यूनिट का लक्ष्य तय किया था।

बीबीएमबी के अध्यक्ष डीके शर्मा का कहना है कि बिजली उत्पादन में पानी की एक-एक बूंद का अधिकतम उपयोग किया गया है। अच्छे मानसून को देखते हुए भाखड़ा व पौंग जलाशय अपने अधिकतम जलस्तर तक भर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी