ममता भारद्वाज के नाम रही अंतिम सांस्कृतिक संध्या

की सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता भारद्वाज के नाम रही। समाजसेवी एवं सरकारी ठेकेदार संजीव भंडारी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर गणपति की महाआरती उतारी। बुधवार देर रात गणपति की महाआरती में सैंकड़ों महिलाओं ने आटे से बने दीपकों से तैयार की गई पूजा की थाली से गणपति की महाआरती उतारी। इस दौरान पूरा पंडाल दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। रात्रिकालीन भजन संध्या में ममता भारद्वाज ने दमदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर गणेश भक्तों को खूब झूमाया। ममता भारद्वाज ने गणपति बप्पा मोरैया से भजन का आगाज किया और रात दस बजे तक हिदी व पंजाबी भजन गाकर गणेश भक्तों का भरपूर मंनो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 04:43 PM (IST)
ममता भारद्वाज के नाम रही अंतिम सांस्कृतिक संध्या
ममता भारद्वाज के नाम रही अंतिम सांस्कृतिक संध्या

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : गणेश महोत्सव की आखिरी भजन संध्या हिमाचल की सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता भारद्वाज के नाम रही। समाजसेवी एवं सरकारी ठेकेदार संजीव भंडारी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर गणपति की महाआरती उतारी। बुधवार देर रात गणपति की महाआरती में सैकड़ों महिलाओं ने आटे से बने दीपक से तैयार की गई पूजा की थाली से गणपति की महाआरती उतारी। इस दौरान पूरा पंडाल दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। रात्रिकालीन भजन संध्या में ममता भारद्वाज ने दमदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर गणेश भक्तों को खूब नचाया। ममता भारद्वाज ने गणपति बप्पा मोरैया से भजन का आगाज किया और रात दस बजे तक हिदी व पंजाबी भजन गाकर गणेश भक्तों का भरपूर मनोरंजन किया। गणेश समिति के आयोजकों को संबोधित करते हुए संजीव भंडारी ने कहा कि शहर में बीते दस वर्ष पहले शुरू हुए गणेश महोत्सव की गूंज अब उपमंडल जोगेंद्रनगर में उठ चुकी है। एक दर्जन से अधिक जगहों पर गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने सफल आयोजन पर आयोजक समिति की बधाई दी। इससे पहले गणेश समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा, पूर्वाध्यक्ष रमन बहल ने मुख्यातिथि को समृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। आखिरी भजन संध्या में दमकल विभाग के जवानों को भी पुरस्कृत किया गया। बीते नौ दिनों से दमकल के जवान पंडाल में बतौर सुरक्षा प्रबंधों के चलते आधुनिक उपकरणों से मौजूद रहे। जिस कारण पंडाल में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा, विशाल शर्मा, हरीश सोनी, साहिल वालिया, रवि कुमार, कमल सूद, विवेक वालिया, साहिल बावा, राजीव बहल, अंकु वालिया आदि मौजूद रहे। आखिरी भजन संध्या में पंजाब राज्य के कलाकारों के द्वारा साईं बाबा की आकर्षक झांकियां भी निकाली। जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब पंसद किया।

chat bot
आपका साथी