पद्धर में जिलास्तरीय किसान मेला 15 अप्रैल से

तरीय किसान मेला पद्धर के आयोजन को लेकर पंचायत समिति सभागार में एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी उपमंडलाधिकारी नागरिक प्रकाश चंद शर्मा ने की। इसमें व्यापार मंडल के प्रधान स्थानीय पंचायत प्रधान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि जिला स्तरीय किसान मेला पद्धर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 04:33 PM (IST)
पद्धर में जिलास्तरीय किसान मेला 15 अप्रैल से
पद्धर में जिलास्तरीय किसान मेला 15 अप्रैल से

सहयोगी, पद्धर : जिलास्तरीय किसान मेला पद्धर के आयोजन को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी उपमंडल अधिकारी नागरिक प्रकाश चंद शर्मा ने की। इसमें व्यापार मंडल के प्रधान, स्थानीय पंचायत प्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि जिला स्तरीय किसान मेला पद्धर 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया जाएगा। बेबी शो, रस्साकसी, मटका फोड़ व सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। मेला में पधारने वाले देवताओं के बैठने व खाने पीने के प्रबंध को लेकर देवताओं के कारदारों से अलग से बैठक की जाएगी। उन्होंने मेला के सफल संचालन को लेकर व्यापार मंडल, विभागीय अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे स्वेच्छा से अधिक से अधिक सहयोग राशि एकत्रित करके मेला कमेटी का सहयोग करें। इस अवसर पर पंचायत प्रधान केहर सिंह, व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी