पंचायतों में प्रशिक्षित पेंटरों को दिया जाए रोजगार

जिला मंडी के पेंटरों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला। इस मौके पर उन्होंने पेंटरों की की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पंचायतों में उन्हें पें¨टग व लेखन कार्य देने की मांग की गई। पेंटर संजीव कुमार, नरेश कुमार, गगनेश कौशल व नरेश कुमार ने बताया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 05:55 PM (IST)
पंचायतों में प्रशिक्षित पेंटरों को दिया जाए रोजगार
पंचायतों में प्रशिक्षित पेंटरों को दिया जाए रोजगार

संवाद सहयोगी, मंडी : जिला मंडी के पेंटरों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला। इस मौके पर उन्होंने पेंटरों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पंचायतों में उन्हें पें¨टग व लेखन कार्य देने की मांग की गई। पेंटर संजीव कुमार, नरेश कुमार, गगनेश कौशल व नरेश कुमार ने बताया कि जिला के हर पंचायत घर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सूचना पट्ट लगाए जाएंगे। इस सूचना पट्ट पर 55 हजार रुपये की राशि प्रत्येक होर्डिंग पर खर्च हो रही है। गोहर, बल्ह व मंडी सदर में पें¨टग की बजाए खंड विकास अधिकारियों ने होर्डिग्स पर फ्लैक्स लगवाने का निर्णय लिया है। जिसका सीधा प्रभाव साइन पेंटरस के रोजगार पर पड़ रहा है। पेंटर कई दिनों से कार्यालयों के चक्कर काट रहें हैं पर कार्य नहीं मिला। प्रशासनिक अधिकारी ठेकेदारों को फलेक्स का कार्य दे रहे हैं। इससे पेंटर बेरोजगार हो गए हैं और परिवार का पालन पोषण करना कठिन हो गया है। कुछ साइन पेंटर ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया है और कुछ वाणिज्य कला के साथ-साथ ललित कला में भी निपुण है तथा कई प्रकार के अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें कार्य नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि फलेक्स जल्दी फट जाती है। जबकि पें¨टग का कार्य टिकाउ है। इसको देखते हुए फलेक्स की जगह पें¨टग से कार्य करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी