गुरुकोठा में शरारती तत्वों ने तोड़ दी मुख्यमंत्री की पट्टिका

रिवालसर : उपमंडल बल्ह की कोठी पंचायत के गुरुकोठा में शरारती तत्वों ने मुख्यमंत्री की भूमि पूजन पंिट्टका तोड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 04:15 PM (IST)
गुरुकोठा में शरारती तत्वों ने तोड़ दी मुख्यमंत्री की पट्टिका
गुरुकोठा में शरारती तत्वों ने तोड़ दी मुख्यमंत्री की पट्टिका

सहयोगी, रिवालसर : उपमंडल बल्ह की कोठी पंचायत के गुरुकोठा में शरारती तत्वों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भूमि पूजन पट्टिका को तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने गत पांच जुलाई को रोपड़ी खुड्डी सड़क के द्वितीय चरण का भूमि पूजन किया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से रोपड़ी-खुड्डी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। योजना के तहत द्वितीय चरण के कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। रिवालसर पुलिस ने लोक निर्माण विभाग की शिकायत पर पट्टिका तोड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है। लोक निर्माण विभाग रिवालसर के सहायक अभियंता जितेश कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिलने के बाद इसकी शिकायत रिवालसर पुलिस चौकी में कर दी गई है। पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने बताया कि पट्टिका तोड़ने की शिकायत पर पुलिस टीम जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी