सहकारी सभाओं को 20 फीसद अनुदान पर मिलेगा ऋण

को मंडी जिला के चक्कर में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा स्वीकृत एकीकृत सहकारी विकास परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:17 PM (IST)
सहकारी सभाओं को 20 फीसद अनुदान पर मिलेगा ऋण
सहकारी सभाओं को 20 फीसद अनुदान पर मिलेगा ऋण

संवाद सहयोगी, मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 17 नवंबर को मंडी जिला के चक्कर में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा स्वीकृत एकीकृत सहकारी विकास परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 88.58 करोड़ की इस परियोजना के तहत जिला की सहकारी सभाओं को 20 फीसद अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे सहकारी सभाएं अपना आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ आधुनिकीकरण कर सकेंगी। तीन साल की इस परियोजना के तहत पहली किस्त के रूप में 33 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। सहकारिता क्षेत्र में पेश आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए सहकार बंधुओं की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।

14 से 20 नवंबर तक देश भर में राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मंडी जिला के चक्कर में इसके तहत 17 नवंबर को 65वां राज्यस्तरीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। मंडी जिला की पांच सौ से अधिक सहकारी सभाएं आधुनिक रूप लेंगी। इनका आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ विविधिकरण के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने 88 करोड़ के एकीकृत सहकारी विकास परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। सहकारी सभाओं के नए भवन, गोदाम निर्माण, पुराने भवनों की मरम्मत समेत उनका कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। जिला में कृषि, दुग्ध, उपभोक्ता भंडार, बुनकर, मछली पालन, परिवहन, क्रेडिट क्षेत्र में 585 सहकारी सभाएं हैं। सहकारी सभाओं में लोगों को रोजगार मिला हुआ है वहीं आर्थिक विकास में भी सहकारी सभाएं अहम योगदान दे रही है। अभी तक सहकारी सभाएं पुराने ढर्रे पर चल रही हैं। अधिकतर सहकारी सभाओं के पास मजबूत आधारभूत ढांचा नहीं है। इससे कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सहकारी सभाओं के भवन भी अधिकतर स्थानों पर जर्जर हो चुके हैं। किराये के भवनों में चल रही सहकारी सभाओं को भारी भरकम किराया भी अदा करना पड़ रहा है। आधुनिक सुविधाओं के अभाव में सहकारी सभाएं कार्य कर रही है। चक्कर में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से स्वीकृत एकीकृत सहकारी विकास परियोजना का मुख्यमंत्री 17 नवंबर को शुभारंभ करेंगे। परियोजना के तहत सहकारी सभाओं को 20 सब्सिडी पर ऋण प्रदान किया जाएगा। इससे सहकारी सभाएं अपना आधारभूत ढांचा मजबूत कर सकेंगी। रजनीश कुमार महाप्रबंधक, एकीकृत शहरी विकास परियोजना, मंडी

chat bot
आपका साथी