पनविद्युत प्रोजेक्टों में हाई अलर्ट

जागरण संवाददाता मंडी प्रदेश के विभिन्न भागों में कश्मीर के कुछ संदिग्ध लोगों के पकड़ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:23 AM (IST)
पनविद्युत प्रोजेक्टों में हाई अलर्ट
पनविद्युत प्रोजेक्टों में हाई अलर्ट

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश के विभिन्न भागों में कश्मीर के कुछ संदिग्ध लोगों के पकड़ने जाने के बाद गणतंत्र दिवस के मद्देजनर पनविद्युत प्रोजेक्टों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। होटल, ढाबों, सराय व रेस्टोरेंट में सर्च अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। बीबीएमबी प्रबंधन के भाखड़ा, पौंग बांध व बीएसएल पनविद्युत प्रोजेक्ट में सहित अन्य प्रोजेक्टों में खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

केंद्र ने प्रदेश सरकार व बीबीएमबी प्रबंधन से भाखड़ा बांध सहित अन्य सभी प्रोजेक्टों की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने को कहा है। भाखड़ा, पौंग बाध व बीएसएल प्रोजेक्ट में आधुनिक हथियारों से लैस शार्प शूटर तैनात किए गए हैं। भाखड़ा बांध में स्पीड डोम, सी माउंट व आइआर कैमरों से निगरानी की जा रही है। अंडर वाटर कैमरों के अलावा सेंसर व विस्फोटक डिटेक्टर सेंसर लगाए गए हैं। स्पीड डोम कैमरा आम आदमी की नजरों से दूर ऊंचाई वाले स्थानों पर लगे होते हैं। आइआर (इंफ्रारेड) सीसीटीवी कैमरे रात को भी काम करते हैं। बीबीएमबी ने अपनी तीसरी सबसे बड़ी 990 मेगावाट क्षमता की ब्यास-सतलुज लिक (बीएसएल) परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी है। यहा निगरानी के लिए दो सी माउंट, चार स्पीड डोम व 17 आइआर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। परियोजना की सुरक्षा का चतुर्थ सशस्त्र वाहिनी जंगलबैरी के करीब 150 जवान देख रहे हैं। राज्य विद्युत परिषद के प्रोजेक्टों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रोजेक्टों की सुरक्षा का दायित्व पूर्व सैनिक संभाल रहे हैं।

---------------

खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद भाखड़ा, पौंग बांध व बीएसएल प्रोजेक्ट की सुरक्षा की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की गई है। प्रोजेक्टों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। आम आदमी की आवाजाही पर रोक लगा दी है। शार्प शूटर तैनात किए गए हैं।

-बीएस सबरवाल, निदेशक सुरक्षा बीबीएमबी।

-------

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस हैं। सभी थाना प्रभारियों को होटल रेस्टोरेंट आदि में सर्च अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।

-गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक मंडी।

chat bot
आपका साथी