हेमराज बने संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के प्रधान

हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सुंदरनगर में हुए। इसमें सर्वसहमति से मंडी के हेमराज शमर को प्रधान का जिम्मा सौंपा गया। शिमला के केडी मेहता को वरिष्ठ उपप्रधान, ऊना के र¨वद्र शमर को महासचिव, सोलन के सुभाष कोषाध्यक्ष, सिरमौर के रणवीर ¨सह को मुख्य संगठन सचिव व हमीरपुर के प्रताप ठाकुर को मुख्य सलाहकार नियुक्ति किया गया। चुनाव संघ के पूर्व प्रधान दलीप ¨सह और नायब तहसीलदार बालकृष्ण की देखरेख में हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:39 PM (IST)
हेमराज बने संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के प्रधान
हेमराज बने संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के प्रधान

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सुंदरनगर में हुए। इसमें सर्वसम्मति से मंडी के हेमराज शर्मा को प्रधान का जिम्मा सौंपा गया। शिमला के केडी मेहता को वरिष्ठ उपप्रधान, ऊना के र¨वद्र शर्मा को महासचिव, सोलन के सुभाष कोषाध्यक्ष, सिरमौर के रणवीर ¨सह को मुख्य संगठन सचिव व हमीरपुर के प्रताप ठाकुर को मुख्य सलाहकार नियुक्ति किया गया। चुनाव संघ के पूर्व प्रधान दलीप ¨सह और नायब तहसीलदार बालकृष्ण की देखरेख में हुए। महासंघ की शेष कार्यकारिणी के विस्तार के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया। चुनाव प्रक्रिया के बाद पटवारी एवं कानूनगो वर्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विशेष रुप से विचार-विमर्श किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी पटवारी एवं कानूनगो को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही महासंघ इस वर्ग की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा और मांगों से अवगत करवाएगा।

chat bot
आपका साथी