डैहर में आठ स्थानों पर मिला डेंगू का लारवा

डैहर क्षेत्र में डेंगू का लारवा लिए का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की डेंगू जांच व निरीक्षण टीमों द्वारा डैहर, देहवी, जांबला, सोहर और सलापड़ में कुल 405 घरों में निरीक्षण किया गया। इसमें आठ स्थलों पर डेंगू का लारवा मिला। लारवा मिलने के बार स्वास्थ्य वि ाग की टीम ने लारवे को नष्ट कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 08:27 PM (IST)
डैहर में आठ स्थानों पर मिला डेंगू का लारवा
डैहर में आठ स्थानों पर मिला डेंगू का लारवा

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : डैहर क्षेत्र में डेंगू का लारवा मिलने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की डेंगू जांच व निरीक्षण टीमों ने डैहर, देहवी, जांबला, सोहर और सलापड़ में कुल 405 घरों में निरीक्षण किया। इस दौरान आठ स्थलों पर डेंगू का लारवा मिला है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लारवे को नष्ट कर दिया। जांबला में दो, देहवी में एक, सोहर में चार और सलापड़ में एक जगह पर डेंगू लारवा पाया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि टीमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के खिलाफ जागरूक कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी