हनोगी मंदिर के आगे गिरे बड़े पत्थर, बड़ा हादसा टला

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में मंडी व कुल्लू के मध्य हनोगी माता मंदिर के ठीक सामने आज सुबह दो बड़ी चट्टानें व पत्थर गिरने से मंदिर का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया।

By Munish DixitEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 05:27 PM (IST)
हनोगी मंदिर के आगे गिरे बड़े पत्थर, बड़ा हादसा टला
हनोगी मंदिर के आगे गिरे बड़े पत्थर, बड़ा हादसा टला

जेएनएन, मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में मंडी व कुल्लू के मध्य हनोगी माता मंदिर के ठीक सामने आज सुबह दो बड़ी चट्टानें व पत्थर गिरने से मंदिर का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि मंदिर परिसर में ही मौजूद एचपीएमसी की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना आज सुबह करीब आठ बजे हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बड़ी आवाज के दो बड़ी चट्टानें व कुछ पत्थर नीचे लुढ़क कर आ गए। उस समय सड़क के नीचे न तो कोई वाहन था और न ही लोग थे। जबकि यहां हर समय वाहनों की लाइन व लोगों की भीड़ रहती है। चट्टानें गिरने से कुछ देर के लिए ही यातायात प्रभावित रहा। अब यातायात सामान्य हो गया है।

chat bot
आपका साथी