सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां

विद्यार्थी जीवन का सदुपयोग करें जिससे भविष्य में एक अच्छा मुकाम हासिल किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने शैक्षणिक व अन्य विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्याíथयों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान स्कूल के मेधावी प्रगुन, निमिश, रमन, दिवेश, भार्गव, दान ¨सह, विपिन, उदय, दीपक, दिपेश, रिहान, सक्षम, हर्षित , शुभ, सुजल, अभिषेक, ऋषि, अनिश, सत्यम, अभिषेक, आयुष, दिव्या, निष्ठा, कृतिका, इशानवी, भानुप्रिया, शांति, प्रांशु, वंशि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:06 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां

संवाद सहयोगी, मंडी : एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी का वार्षिक समारोह वीरवार को मनाया गया। इसमें प्रधानाचार्य डॉ. बीएन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य की नींव विद्यार्थीकाल से ही पड़ती है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि पूरी लग्न के साथ विद्यार्थी जीवन का सदुपयोग करें। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। समारोह के अंत में उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्याíथयों को सम्मानित किया। प्रगुन, निमिश, रमन, दिवेश, भार्गव, दान ¨सह, विपिन, उदय, दीपक, दिपेश, रिहान, सक्षम, हर्षित, शुभ, सुजल, अभिषेक, ऋषि, अनिश, सत्यम, अभिषेक, आयुष, दिव्या, निष्ठा, कृतिका, इशानवी, भानुप्रिया, शांति, प्रांशु, वंशिका, अर्नव, सत्येंद्र, मोहित, कुनाल, देवाशिष, योगिता, दिवांशी, ज्ञान, निमिश व साहित को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी