Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपसी विचार-विमर्श से सुलझाएं झगड़े : कोछड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 10:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मंडी : आज न्यायालयों में मुकद्दमों की संख्या बढ़ती जा रही है। मुकद्दमें सिर्फ फैसला

    आपसी विचार-विमर्श से सुलझाएं झगड़े : कोछड़

    जागरण संवाददाता, मंडी : आज न्यायालयों में मुकद्दमों की संख्या बढ़ती जा रही है। मुकद्दमें सिर्फ फैसला लिखने से ही सुलझाए नहीं जा सकते बल्कि इनके लिए नई सोच उत्पन्न करना आवश्यक है। लोग अपने झगड़े आपसी विचार-विमर्श से भी हल कर सकते हैं ताकि लंबी प्रक्रिया से बचा जा सके। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीएल कोछड़ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी की तरफ से वीरवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में गरीबी उन्मूलन योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में विधिक जागरूकता शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा लोगों की सुविधा के लिए समय-समय पर लोक अदालतें भी आयोजित की जा रही हैं। राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों को गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए, ताकि गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभार्थियों को अधिक लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में विभिन्न विभागों व बैंकिंग क्षेत्र से आए अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। लीड बैंक से आए अधिकारियों ने कृषि व्यवसाय से संबंधित किसान क्रेडिट कार्ड, महिलाओं के लिए कल्याणी कार्ड का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आग्रह किया। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना और कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन व महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम मंडी के अध्यक्ष पुरेंद्र वैद्य ने गरीबी उन्मूलन के लिए रखी जानकारियों से पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करने तथा इन योजनाओं का संदेश घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया। इस मौके पर सचिव जिला विधिक प्राधिकरण संदीप ¨सह सिहाग व अन्य सभी न्यायिक अधिकारियों टीआर राणा, सीएलडीएम, टीके शर्मा, एफएलसी मंडी, कुंदन हाजरी तहसील कल्याण अधिकारी कला देवी एलएसईओ सहित अन्य मौजूद रहे।