12 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े युवक को सात माह की सजा

जागरण संवाददाता, कुल्लू : हेरोइन तस्करी के आरोप में पकड़े युवक को अदालत ने करीब सात मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:41 PM (IST)
12 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े युवक को सात माह की सजा
12 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े युवक को सात माह की सजा

जागरण संवाददाता, कुल्लू : हेरोइन तस्करी के आरोप में पकड़े युवक को अदालत ने करीब सात माह की सजा सुनाई है। आरोपित के अदालत में अपना गुनाह कबूल करने के बाद हिरासत अवधि को सजा में बदल दिया गया। कुल्लू पुलिस के सब इंस्पेक्टर दलीप ¨सह ने 27 अप्रैल को खलाड़ा नाला के पास पुलिस टीम के साथ वाहनों की जांच-पड़ताल के लिए नाका लगाया हुआ था। रात करीब सवा नौ बजे पैदल आ रहे अजय कुमार निवासी लंका बेकर की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से 12 ग्राम हेरोइन मिली थी। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत ने अजय कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अप्रैल से लेकर अब तक वह न्यायिक हिरासत में ही था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश एक कुल्लू राकेश चौधरी की अदालत में चालान पेश किया था। शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान आरोपित अजय कुमार ने अदालत के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया। अदालत ने अजय कुमार को दोषी करार देते हुए हिरासत अवधि को सजा में बदल दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से उपजिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम ने मामले की पैरवी की।

chat bot
आपका साथी