लड्डू व खोवे के सैंपल भरे

जागरण संवाददाता, मंडी : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को डडौर के पास मिष्ठान भंडारों में दबिश दी।

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 07:16 PM (IST)
लड्डू व खोवे के सैंपल भरे

जागरण संवाददाता, मंडी : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को डडौर के पास मिष्ठान भंडारों में दबिश दी। इस दौरान दो मिष्ठान भंडारों में लड्डू व खोवे के सैंपल भरे। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और वहां की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सैंपल फेल हुए तो इन कारोबारियों के खिलाफ केस चलेगा। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एलडी ठाकुर की अगुवाई में यह कार्रवाई अमल में लाई। एलडी ठाकुर ने कहा कि खुले में मछली आदि बेचने वाले चार कारोबारियों क ो नोटिस भी जारी किए गए हैं। इन कारोबारियों से जवाबतलब किया गया है। पहले भी इन कारोबारियों को हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद वे खुले में मछलियां बेच रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। एलडी ठाकुर ने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी