कलर बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:06 PM (IST)
कलर बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, मंडी : हेमाग शितो रियू कराटे स्कूल ऑफ इडिया कराटे संस्था द्वारा कलर बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा का आयोजन मार्डन हाईटेक मॉडल स्कूल हटगढ़ में किया गया। इस ग्रेडिग परीक्षा में 22 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया, जिन्हे परीक्षा पास करने के बाद कलर बेल्ट प्रदान की गई। यह ग्रेडिग परीक्षा हेमाग शितो रियू कराटे स्कूल आफ इडिया कराटे संसथा के मुख्य कराटे प्रशिक्षण व तकनीकी निदेशक शिहान जोगिंद्र सिंह आजाद व सैंसई बृज लाल चौहान द्वारा ली गई। ग्रेडिग परीक्षा पास करने वालों में पकल भारद्वाज, दीप शीता ठाकुर, कंशक ठाकुर, महेश कुमार, नितिन राणा, सूर्याश भारद्वाज, अनिरुद्ध सिंह राणा, रिशिका सैणी, कृषिका सैणी, नितिन मान, सूरज साख्यान, ऋषम ठाकुर, अभिषेक सैणी, दिव्याश भंडारी व अस्मिता ने येलो बेल्ट प्राप्त की। करण ठाकुर, बदरीनाथ व अंतरा चौधरी ने ओरेज, आयुश कौशल व आदित्य ने पर्पल, श्रेया भाटिया ने ग्रीन व सुकर्ण ठाकुर ने ब्लू बेल्ट हासिल की। हेमाग शितो रियू कराटे स्कूल आफ इडिया संस्था के तकनीकी निदेशक जोगिंद्र सिंह आजाद ने प्रशिक्षुओं को बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मार्डन हाईटेक स्कूल के प्रबंधन विशाल शर्मा, प्रधानाचार्य गीताजली शर्मा व अनीस अवस्थी ने परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी।

हाई स्कूल बाधी के बच्चों ने रोपे पौधे

मंडी : द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला बाधी के छात्र व छात्राओं ने स्कूल स्टाफ व वन विभाग के साथ मिलकर बाधी में पौधरोपण किया। मुख्याधापक प्रकाश चंद ने बताया कि पाठशाला के हर विद्यार्थी ने एक-एक पौधा लगाया।

chat bot
आपका साथी