महंगाई भत्ते की किस्त 15 अगस्त से पहले दे सरकार : पेंशनर्स

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 01:00 AM (IST)
महंगाई भत्ते की किस्त 15 अगस्त से पहले दे सरकार : पेंशनर्स

सहयोगी, मंडी : प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संघ बल्ह खंड की कार्यकारिणी बैठक खंड प्रधान मंगत राम चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत डडौर के परिसर में हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते को पंजाब के आधार पर मूल वेतन में शामिल किया जाए। चिकित्सा भत्ता 350 रुपये के स्थान पर 500 रुपये पंजाब की तर्ज पर बढ़ाया जाए। जनवरी से देय महंगाई भत्ता दस प्रतिशत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक दे दिया जाए। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया कि जूनियर बेसिक शिक्षकों का गैर प्रशिक्षित काल का जिनको पदोन्नति तथा वेतन पुन निर्धारण होना है का निर्धारण तुरंत किया जाए तथा नियमानुसार इन्हें आर्थिक लाभ दिए जाएं। इसके अलावा डडौर चौक से नेरचौक तक जो एनएच-21 की दुर्दशा है। उस पर सरकार, प्रशासन व विभाग ध्यान दें, ताकि यातायात से होने वाली पीड़ा व निर्माण दुविधा से क्षेत्रवासियों को मुक्ति दिलाई जा सके। बैठक में जिला उपाध्यक्ष लालमन शर्मा, सलाहकार खेमचंद ठाकुर, प्रचार मंत्री माया राम शर्मा, उपप्रधान देवी सिंह सैनी, रघु राम, चेत राम, गुरदास, अनंत राम सैनी, कोषाध्यक्ष ललित कुमार, राम किशन, चंद्र सिंह इत्यादि वरिष्ठ पेंशनर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी