महिला पर्यटकों के सेनेटरी पैड से अब नहीं फैलेगी गंदगी, होटलों में होगा ये खास इंतजाम

कुल्‍लू के प्रत्येक होटल में इंसीनेटर लगाना अब अनिवार्य होगा जिससे महिला पर्यटकों द़वारा इस्‍तेमाल किए गये सेनेटरी नैपकीन नष्‍ट किय जा सकें।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 10:54 AM (IST)
महिला पर्यटकों के सेनेटरी पैड से अब नहीं फैलेगी गंदगी, होटलों में होगा ये खास इंतजाम
महिला पर्यटकों के सेनेटरी पैड से अब नहीं फैलेगी गंदगी, होटलों में होगा ये खास इंतजाम

कुल्लू, मुकेश मेहरा। अब कुल्लू जिला के होटलों में भी छोटे इंसीनेटर लगाने जरूरी होंगे, ताकि बाहर से आने वाली पर्यटक महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन खुले में कचरे में न फेंके जा सकें। इसके लिए मुहिम जिला कुल्लू के कसोल से शुरू की गई है। यहां पर होटल मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाएं।

कुल्लू-मनाली सहित मणिकर्ण, बंजार, तीर्थन, सैंज आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसमें महिलाओं और युवतियों की संख्या भी अधिक होती है। इनमें देशी और विदेशी पर्यटक दोनों शामिल हैं। ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को इस्तेमाल के बाद कचरे के ढेर आदि में या खुले में फेंक दिया जाता है। इससे संक्रमण का खतरा रहता है और सफाई कर्मचारी भी कई बार इनको उठाने से कतराते हैं। 

अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अभी तक पांच लाख से अधिक पर्यटक इस वर्ष आ चुके हैं। इसी तरह वर्ष 2018 में 1662164 देशी और 60995 विदेशी, 2017 में 3680360 देशी और 133409 विदेशी पर्यटक आए थे। इनमें महिलाएं व युवतियां भी शामिल थे। ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल होने वाले पैड को खुले में फेंकने से रोकने के लिए होटल मालिकों को छोटी इंसीनेटर लगाने के लिए कहा गया है, ताकि होटल में ठहरने पर वहीं पर इन पैड को खत्म किया जा सके। इसके लिए वीरवार को कसोल में होटल व्यापारियों को कहा भी गया है और इसके लिए उनको वक्त भी दिया गया। इसके बाद बीडीओ की टीम अपने अधीन आने वाले होटलों का निरीक्षण करेगी और उसके बाद जहां इंसीनेटर मशीनें नहीं होंगी उन पर कार्रवाई भी की

जाएगी। 

अब हींग की खुशबू से महकेगा भारत, इन रोगों में है रामबाण

उधर, बीडीओ कुल्लू जयावंती ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन  के खुले में फेंके जाने से भी गंदगी फैलती है। ऐसे में होटल मालिकों को कहा गया है कि अपने होटलों में छोटी इंसीनेटर लगाएं, ताकि इन सेनेटरी नैपकिन को वहीं जलाया जा सके।

Maharashtra: किसान ने लिखा राज्यपाल को खत, कहा मुझे बना दो सीएम

हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी