विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे लारजी के ग्रामीण

पार्वती परियोजना चरण तीन में रोजगार की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लारजी के ग्रामीणों का आंदोलन अब 16वें दिन में प्रवेश कर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:22 AM (IST)
विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे लारजी के ग्रामीण
विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे लारजी के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, सैंज/बंजार : पार्वती परियोजना चरण तीन में रोजगार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे लारजी के ग्रामीणों का आंदोलन अब 16वें दिन में प्रवेश कर गया है। शनिवार को दोपहर बाद बंजार के विधायक एक बार फिर सैंज के दौरे पर आए, लेकिन बिहाली में लागों से नहीं मिले। ग्रामीणों ने अब फैसला लिया है कि 24 फरवरी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो लारजी के ग्रामीण पंचायत प्रधान कांता देवी के नेतृत्व में 25 फरवरी को विधायक के घर बंजार में प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम बंजार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। बंजार भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष एवं विस्थापित नेता झावे राम ठाकुर ने बताया कि जमीन खोकर भी लारजी के लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। वार्ड सदस्य अनिल कुमार, निर्मला देवी, आरती देवी, फागणी देवी, वेलवंती देवी ने बताया कि अनशन पर बैठी महिलाओं के लिए सुरक्षा के इंतजाम शून्य हैं। हालांकि एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर गौर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी