लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी

लॉ मॉन्टेसरी स्कूल कुल्लू ने रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:13 PM (IST)
लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी
लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : लॉ मॉन्टेसरी स्कूल कुल्लू ने रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में वन मंत्री गो¨वद ¨सह ठाकुर मुख्यातिथि व उपायुक्त युनूस विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कुल्लू के कलाकेंद्र में आयोजित वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम से खूब समां बांधा

वनमंत्री गो¨वद ¨सह ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। विद्यार्थी जीवन मनुष्य के लिए अहम होता है। इसलिए विद्यार्थी जीवन को खुलकर जीएं। युवा पीढ़ी दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के अलावा शिक्षा की ओर भी विशेष ध्यान दे। उन्होंने युवा पीढ़ी से अनुशासन को अपनाने और नशे से दूरी बनाकर सशक्त एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि नशे की ओर बढ़ते युवा पीढ़ी के कदम प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है। शिक्षा के साथ ही खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बच्चे बढ़चढ़ कर भाग लें और नशे से दूरी बनाएं। प्रधानाचार्य ललिता कंवर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जहां एलएमएस जिलाभर में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है वहीं इसके अलावा बच्चे अन्य गतिविधियों में भाग लेकर देश सहित विदेशों में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ चुके हैं।

वनमंत्री ने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार भी बांटे। इस अवसर पर डीसी यूनुस, एडीएम अक्षय सूद, विद्यार्थियों के अभिभावक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी