भोले के भजनों से गूंज उठा पतलीकूहल

पतलीकूहल पर्यटन नगरी मनाली के प्रवेशद्वार पतलीकूहल में स्थित शिव मंदिर के प्रां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:35 PM (IST)
भोले के भजनों से गूंज उठा पतलीकूहल
भोले के भजनों से गूंज उठा पतलीकूहल

संवाद सूत्र, पतलीकूहल : पर्यटन नगरी मनाली के प्रवेशद्वार पतलीकूहल में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में भोले नाथ सहित माता के भजनों से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। जागरण में मशहूर भजन गायक पम्मी ठाकुर, विकी सोनी और नवीन के गाए भजनों कबीर अमृतवाणी, मेरी शेरे वाली माहिया, द्ववाड़ा जाण मेरी आमिए, मैं नचणा शाम दे नाल, चलो बुलावा आया है और मेरा भोला है भंडारी भजन जैसी स्वरलहरियां सुनकर पूरा पंडाल झूम उठा। इस दौरान पतलीकूहल में रह रहे विभिन्न इलाकों के लोगों की पसंद के मुताबिक, पंजाबी, कांगड़ी समेत समस्त पहाड़ी बोलियों में भजन गाए गए। जागरण के दौरान राजू शिव ओंकारा की झांकियों ने भी खूब मन मोहा। जागरण में कांग्रेस की ऑल इंडिया राष्ट्रीय को-ओर्डिनेटर विद्या नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने जागरण के सफल आयोजन के लिए जागरण करवाने वाली शिव शक्ति महिला जागरण कमेटी पतलीकूहल को सहयोग राशि भी भेंट की। कमेटी की सदस्य नीरू चांदनी, ने बताया स्थानीय लोगों के सकारात्मक सहयोग से जागरण हर साल नई बुलंदियों की ओर अग्रसर है। पिछले कई वर्षो से पतलीकूहल की महिलाओं की यह कमेटी जागरण का आयोजन करती आ रही है। इस मौके पर पतलीकूहल व्यापार मंडल के सदस्य जिला महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा अरुणा ठाकुर, मनाली महिला कांग्रेस अध्यक्ष आलमी ठाकुर, हालांण-दो के पूर्व प्रधान राजीव ठाकुर, जानवी ठाकुर, पुष्पा कटोच और नेसराम समेत घाटी के कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी