समस्याओं को लेकर केलंग में गरजे कांग्रेसी

जागरण संवाददाता मनाली सड़क टेलीफोन और हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर लाहुल के साथ कुल्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 09:40 PM (IST)
समस्याओं को लेकर केलंग में गरजे कांग्रेसी
समस्याओं को लेकर केलंग में गरजे कांग्रेसी

जागरण संवाददाता, मनाली :

सड़क, टेलीफोन और हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर लाहुल के साथ कुल्लु में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को केलांग में लाहुल स्पीति कांग्रेस ने भी इन मुद्दों को लेकर विरोध रैली निकाली और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन प्रेषित किया। सड़कें बंद होने के बावजूद रैली भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्यालसन ठाकुर ने कहा कि लाहुल घाटी की चंद्रा, तोद, पट्टन और मयाड़ घाटी में पिछले ढ़ाई महीनों से टेलीफोन सेवा ठप है, जबकि घाटी के 50 फीसदी गांव अब भी अंधेरे में है। भाजपा सांसद ने जनजातीय लोगो को 5 सालों तक ठगा है। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री जनजातीय लोगों की मूलभूत समस्याओं को उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे हैं। हेलीकॉप्टर की नियमित उड़ाने नहीं होने से मरीजों और कर्मचारियों को अपने खर्चे पर निजी चॉपर की मदद लेनी पड़ रही है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरण ने कहा कि जनता भाजपा से हताश है। किरण ने कहा कि पिछले कई महीनों से जनजातीय लोग बिना मूलभूत सुविधाओं के बर्फ के बीच जिदगी से जूझ रहे हैं। लेकिन कृषि मंत्री और सांसद रामस्वरूप ने लोगों का हाल चाल जानना तक उचित नही समझा। रैली में जमकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे लगे। ज्ञापन में कांग्रेस ने अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो पार्टी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। रैली में पीसीसी के पूर्व सचिव नोरबू बौद्ध, पमा राम, केलांग ब्लॉक अध्यक्ष नोरबू पांस समेत कई पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी