ओलवा में जंगल की आग से 150 सेब के पौधे नष्ट

संवाद सहयोगी, आनी : सर्दी के मौसम में लगातार आग के मामलों में हो रही बढ़ोतरी से वन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 03:01 AM (IST)
ओलवा में जंगल की आग से 150 सेब के पौधे नष्ट
ओलवा में जंगल की आग से 150 सेब के पौधे नष्ट

संवाद सहयोगी, आनी : सर्दी के मौसम में लगातार आग के मामलों में हो रही बढ़ोतरी से वन विभाग को इस वर्ष भी करोड़ों की चपत लग रही है। इससे आम लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। आनी उपमंडल के तहत ओलवा के साथ सटे कोटनाला के जंगल में भड़की आग की चपेट में सेब के बगीचे आ गए। इस आगजनी में धर्मपाल, सत्यपाल, फकीर चंद और राजेंद्र वर्मा के बगीचे आग की चपेट में आ गए, करीब 150 सेब के पौधे नष्ट हो गए हैं।

वहीं कई घास की टोलियां भी आग की चपेट में आने से नष्ट हो गई। लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, बल्कि पहले भी उनके बगीचे इसी तरह से आग की चपेट में आ चुके हैं।

प्रभावित लोगों ने सेब के पौधे जलकर नष्ट होने पर प्रशासन से मुआवाजे की मांग की है। वहीं लोगों ने वन विभाग से भी जंगलों की आग और काबू पाने के लिए प्रयास करने की गुहार लगाई है।

-----

जंगल में आग लगाने पर हमें शिकायत करें, उस पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से हमारा आग्रह है कि जंगलों में आग न लगाएं।

-बीके अग्रवाल, डीएफओ, लुहरी।

chat bot
आपका साथी