कार्यालयों के चक्करों से छुटकारा दिलाएगा जनमंच : राजीव बिंदल

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलंग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 08:38 PM (IST)
कार्यालयों के चक्करों से छुटकारा दिलाएगा जनमंच : राजीव बिंदल
कार्यालयों के चक्करों से छुटकारा दिलाएगा जनमंच : राजीव बिंदल

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलंग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव ¨बदल ने की। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें तथा उनकी समस्याओं का समाधान घर द्वार पर हो इसी उदेश्य से जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास 317 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुई, जिनमें से 208 का ई-समाधान पोर्टल में डालने के बाद समाधान कर दिया गया। 109 शिकायतों को जनमंच कार्यक्रम में रखा गया तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इन शिकायतों को 10 दिनों में ई-पोर्टल में डालने के बाद संबंधित विभाग इनका निपटारा करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखें तथा नशामुक्त समाज व युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के साथ साथ किसानों को जैविक खेती करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का निरीक्षण भी किया। उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने मुख्यातिथि को आश्वस्त किया कि जो भी दिशा निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं उन पर अमल किया जाएगा। एसडीएम अमर नेगी ने जनमंच कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश रुलवा, पंचायत समिति की अध्यक्ष सुमिता, टीएसी सदस्य शमशेर ¨सह, नवांग उपासक, भाजपा महामंत्री टशी नामग्याल, वन अरण्यपाल अजीत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, एसडीएम अमर नेगी, उप-पुलिस अधीक्षक, हरीश शर्मा, परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना स्मृतिका नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी