वाटतट मार्ग पर जाम की समस्या होगी दूर

जागरण संवाददाता मनाली पर्यटन नगरी मनाली के वामतट में सालों से आ रही जाम की समस्या दूर ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:19 AM (IST)
वाटतट मार्ग पर जाम की समस्या होगी दूर
वाटतट मार्ग पर जाम की समस्या होगी दूर

जागरण संवाददाता, मनाली : पर्यटन नगरी मनाली के वामतट में सालों से आ रही जाम की समस्या दूर हो गई है। सरकार ने बाईपास का निर्माण कर घाटी के लोगों सहित मनाली आने वाले सैलानियों को राहत दी है।

मंगलवार को वन मंत्री गोविद ठाकुर ने बाईपास सड़क को लोकार्पित किया। यह 330 मीटर लंबा बाई पास एक करोड़ से बनकर तैयार हुआ है। 1995 में आई बाढ़ से यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। सरकार ने इस जगह वैली ब्रिज का निर्माण किया था जो अभी भी वाहनों का बोझ उठा रहा है। सरकार ने यहां बाईपास सड़क बनाने के लिए भूमि का अधिग्रहण तो कर लिया था लेकिन वन विभाग की औपचारिकता रुकावट बनी हुई थी। वन मंत्री ने इस पर गंभीरता से काम करते हुए सभी औपचारिकता पूरी करवाई और अप्रैल में काम शुरू करवा दिया।

लोक निर्माण विभाग का कहना है कि हालांकि अभी कुछ काम शेष है लेकिन सड़क ट्रैफिक के लिए खोल दी है। गौर हो कि पर्यटन सीजन में एक साथ हजारों पर्यटक वाहन मनाली आ जाने से इस स्थान पर सिगल लेन वैली ब्रिज होने के कारण घटों जाम लगता था।

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मनाली की इस समस्या को गंभीरता से लिया और लंबित पड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा किया। वामतट की जनता सहित मनाली आने वाले पर्यटकों को अब जाम की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। विभाग को सेब सीजन से पहले शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

-----------------

टैक्स माफ करने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, मनाली : हिमआंचल टैक्सी यूनियन मनाली के पदाधिकारियों ने वन मंत्री गोविद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट से उन्हें बचाया जाए। महामारी के चलते रोजगार चौपट हो गया है। साथ ही बैंक की किस्त व टैक्स चुकाना असंभव हो गया है। टैक्सी यूनियन के प्रधान गुप्तराम ठाकुर, उपप्रधान जय चंद, महासचिव किशोरी लाल, जय प्रकाश, कृष्ण व नीरज ने आग्रह किया कि सभी टैक्स माफ किए जाएं और बैंक के ऋण से भी राहत दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी