केलांग में सात दिवसीय स्कीइंग कोर्स शुरू

मनाली : केलांग में सात दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हुआ। उपायुक्त लाहुल-स्पीति विवेक भाटिया ने इसकी

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 09:46 PM (IST)
केलांग में सात दिवसीय स्कीइंग कोर्स शुरू
केलांग में सात दिवसीय स्कीइंग कोर्स शुरू

मनाली : केलांग में सात दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हुआ। उपायुक्त लाहुल-स्पीति विवेक भाटिया ने इसकी शुरुआत की। यह प्रशिक्षण शिविर लायुल मांॅटेरिग एंड स्की एसोसिएशन केलांग द्वारा शुरू की गई। स्कीइंग प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभागी सही ढंग से प्रशिक्षण का लाभ उठाएं ताकि विपदा की घडी में वे लोग प्रभावितों की मदद कर सके। इस स्कीइंग प्रशिक्षण में सरकारी कर्मचारियों सहित 15 लोग भाग ले रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष नोरबू पास ने बताया कि आपदा के समय बर्फ की बीच राहत कार्य करने के मकसद से लोगो व सरकारी अधिकारियों को ये स्कीइंग प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण 7 दिन तक चलेगा और 15 लोग इसमें स्कीइंग के गुर सीखेंगे।

chat bot
आपका साथी