कपड़ों की खरीदारी को बाजार में उमड़ रही भीड़

संवाद सहयोगी, कुल्लू : दीवाली के लिए कुल्लू का बाजार सज गया है। ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में इस ब

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST)
कपड़ों की खरीदारी को बाजार में उमड़ रही भीड़

संवाद सहयोगी, कुल्लू : दीवाली के लिए कुल्लू का बाजार सज गया है। ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में इस बार खास रौनक दिखाई दे रही है। धनतेरस के लिए सरफ की दुकानों पर आकर्षक और नए डिजाइन के आभूषणों का कलेक्शन इस बार ग्राहकों को आकर्षित करेगा। इनके अलावा रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है।

दीवाली 30 अक्टूबर को है। इस तरह चार दिन का समय रह गया है। धनतेरस को कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में बाजार में रौनक बढ़ गई है। धनतेरस के चलते वाहनों की बुकिंग जोरों पर है। ऑटो एजेंसियां और कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दे रही हैं। कुल्लू की दुकानों पर इन दिनों महिलाओं की अच्छी भीड़ दिख रही है। मंगलवार को कपड़ों की दुकानों में खासी भीड़ रही। महीने के अंतिम दिन होने के कारण नौकरीपेशा लोगों की जेब हल्की है। इसके बावजूद लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। इस बार टीवी के बजाय लोग एलइडी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फ्रिज के साथ-साथ माइक्रोवेव ओवन की भी मांग बढ़ी है

chat bot
आपका साथी