युवाओं को सिखाई दलहन और फलों की खेती

संवाद सूत्र, बजौरा/भुतंर : कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में कृषि एवं बागवानी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे द

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 08:37 PM (IST)
युवाओं को सिखाई दलहन और फलों की खेती

संवाद सूत्र, बजौरा/भुतंर : कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में कृषि एवं बागवानी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन के पहले सत्र में पहाड़ी कृषि अनुसंधान व प्रसार केंद्र बजौरा के वैज्ञानिक डॉ. गुरदेव ¨सह ने प्रतिभागियों को अनाज और दलहनों की खेती के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने गेहूं की उन्नत किस्मों जैसे एचएस-277, वीएल-216 और एचएस-507 आदि से अवगत करवाया। दूसरे सत्र में डॉ. एचएस भाटिया ने कुल्लू जिला में पैदा होने वाले मुख्य फलों और उनकी विभिन्न किस्मों की जानकारी दी। उन्होंने इन फलों में लगने वाले विभिन्न रोगों और उनके उपचार के बारे में भी बताया। दोपहर बाद के सत्र में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने युवक मंडलों के प्रबंधन के गुर सिखाए तथा इनमें अधिक से अधिक संख्या में युवतियों की भागीदारी पर जोर दिया।

डॉ. किशोर खोसला ने भी प्रतिभागियों को फलदार पौधों में लगने वाले विभिन्न रोगों के प्रबंधन व रोकथाम और मशरूम उत्पादन की विधियां बताई।

chat bot
आपका साथी