हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

By Edited By: Publish:Sat, 12 Jan 2013 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2013 12:58 AM (IST)
हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुल्लू : कुल्लू मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे में पिछले सात माह से बंद पड़ी हवाई सेवा शुरू करने को लेकर उपायुक्त के माध्यम से कुल्लू जिला सड़क परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं एवं जनहित संघर्ष समिति द्वारा जल्द हवाई सेवा शुरू की जाए को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। परिधि गृह कुल्लू में पत्रकार वार्ता में पूर्व बागवानी मंत्री एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवा ठप होने से हर साल जहां लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते थे, उनकी संख्या इस बार काफी कम हुई है। वहीं, सैलानियों के ना आने से स्थानीय लोगों के रोजगार पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि सैलानियों के चलते ही लोगों का कारोबार यहां फलता फूलता है। लेकिन पिछले सात माह से किंगफिशर, इंडियन एयरलाइन व अन्य कंपनियों के हवाई जहाजों की सर्विस के ना चलने से भी काफी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि यहां आधुनिक हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं लेकिन 1 जुलाई हवाई सेवा बंद पड़ी हुई है। जिस कारण से कुल्लू शॉल, हथकरघा, हस्तशिल्प बुनकरों, कुटीर उद्योग, टैक्सी ऑपरेटर सहित नौजवानों के रोजगार को धक्का लग रहा है। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान भुंतर हवाई अड्डे के लिए हवाई सेवा बंद करना पहाड़ी क्षेत्र कुल्लू-मनाली के साथ अन्याय करना है। ऐसे में प्रधानमंत्री, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह चौधरी, व प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी मांग की गई है कि जल्द से जल्द कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू करवाई जाए ताकि लोगों को जो कारोबार 7 माह से ठप पड़ा है वह चल सके। वहीं, उन्होंने शारनी से पीनी सड़क जो पिछले लंबे समय से बजट में चली आ रही है लेकिन अभी तक इस क्षेत्र की दो पंचायतों के लोगों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है। जिसके चलते यहां के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है, लेकिन यह क्षेत्र अभी भी सड़क सुविधा से वंछित है। सत्य प्रकाश ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द विभाग को आदेश दिया जाए कि वह जनहित में इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द करवाएं। सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि अगर शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह स्वयं अपनी टीम के साथ शिमला व दिल्ली तक जाएंगे और हवाई सेवा शुरू करवाने की मांग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रधानमंत्री से करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी