पंतेहड़ा में खाना खाने के बाद महिला ने लगा लिया फंदा

Woman Hangs in Pantehada बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के तहत ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के दरदेहड़ा गांव की 28 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 08:43 PM (IST)
पंतेहड़ा में खाना खाने के बाद महिला ने लगा लिया फंदा
पंतेहड़ा में खाना खाने के बाद महिला ने फंदा लगा लिया । जागरण आर्काइव

घुमारवीं, संवाद सहयोगी। Woman Hangs in Pantehada, बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के तहत ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के दरदेहड़ा गांव की 28 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। कुसुमलता का शव स्वजन ने कमरे में रस्सी से लटका हुआ देखा। कुसुमलता की शादी 2015 में हुई थी। इसके मायके बरठीं के नजदीक डून गांव में हैं। पति चंडीगढ़ में निजी कंपनी में काम करता है व करीब साढ़े तीन साल की बेटी है।

शुक्रवार को कुसुमलता का पति, ससुर, सास घर में मौजूद थे। उसकी ननद भी लोहड़ी पर उनके घर आई थी। स्वजन के मुताबिक दोपहर को परिवार के सभी सदस्यों ने घर पर खाना खाया। उसके बाद कुसुमलता का ससुर दुकान से चीनी लाने चला गया। घर के बाकी सदस्य घर के एक तरफ धूप सेंकने के लिए बैठ गए। स्वजन के मुताबिक जब कुसुमलता की ननद कुछ सामान लेने के लिए गई तो उसने देखा कि कुसुमलता के गले में रस्सी थी व उसका शरीर रस्सी के सहारे छत से लटका हुआ था। उसने आवाज लगाकर परिवार के सभी सदस्यों को बताया जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तब तक कुसुमलता की मौत हो चुकी थी। कुसुमलता ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता जांच के बाद चल पाएगा।

डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

अणु में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

पुलिस थाना सदर के तहत अणु के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गया है। घायल स्कूटी सवार का इलाज मेडिकल कालेज हमीरपुर में चल रहा है। अनिल कुमार पुत्र होशियार ङ्क्षसह गांव गुजरेड डाकघर चबूतरा तहसील सुजानपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अणु के पास कार चालक मनोज कुमार गांव लूज तहसील पांगी जिला चंबा चला रहा था जिसने उसकी स्कूटी को टक्कर मारी है। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाए जा रही है।

chat bot
आपका साथी