खेतों में थ्रैशिंग के लिए रखी गेहूं में लगी आग, 12 कनाल की फसल राख

wheat crop caught fire सुखार पंचायत के सरनूंह गांव में शनिवार शाम खेत में काटकर रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 01:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 05:36 PM (IST)
खेतों में थ्रैशिंग के लिए रखी गेहूं में लगी आग, 12 कनाल की फसल राख
खेतों में थ्रैशिंग के लिए रखी गेहूं में लगी आग, 12 कनाल की फसल राख

नूरपुर, जेएनएन। विकास खंड नूरपुर के तहत सुखार पंचायत के सरनूंह गांव में शनिवार शाम खेत में काटकर रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी अनुसार सरनूंह गांव की नानको देवी पत्नी स्वर्गीय रतन सिंह ने 12 कनाल भूमि में गेहूं की फसल बीजी थी। उन्होंने गेहूं की फसल काट कर खेत में थ्रैशिंग के लिए रखी थी। शनिवार शाम अचानक गेहूं को आग लग गई व कुछ ही पल में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। हालांकि लोगों की मशक्कत से पास के खेतों में खड़ी फसल को बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पंचायत प्रधान सोनिका देवी व नूरपुर उपमंडल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का जल्द आकलन कर पीडि़त महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

वहीं एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया राजस्व विभाग के फील्ड स्टॉफ को नुकसान का आकलन करने के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट मिलने पर पीडि़त महिला को सरकार के राहत मैनुअल अनुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी