हिमाचल में जियो के पांच चैनलों पर होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई, स्‍कूल सहित यह विषय भी जोड़े; पढ़ें पूरा मामला

Study on Jio TV हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी अब जियो टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। 17 अक्टूबर से जियो टीवी के 5 चैनलों पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पांचों चैनल अलग-अलग होंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:28 AM (IST)
हिमाचल में जियो के पांच चैनलों पर होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई, स्‍कूल सहित यह विषय भी जोड़े; पढ़ें पूरा मामला
विद्यार्थी अब जियो टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।

शिमला, अनिल ठाकुर। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी अब जियो टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। 17 अक्टूबर से जियो टीवी के 5 चैनलों पर पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पांचों चैनल अलग-अलग होंगे, इसमें पहला चैनल प्री प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है। दूसरा कक्षा 9वीं से 12, तीसरा चैनल वोकेशनल कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। चौथे चैनल पर डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन के छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। पांचवा चैनल पढ़ाई से हटकर होगा। इस चैनल पर विभाग जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा।

स्वच्छता अभियान, कोरोना महामारी से कैसे बचाव किया जा सकता है, फिट इंडिया मूवमेंट के वीडियो इस पर शेयर किए जाएंगे। मंगलवार से इसका ट्रायल रन शुरू किया गया है। ट्रायल रन में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। समग्र शिक्षा अभियान ने आन लाइन पढ़ाई को लेकर अगस्त महीने में रिलायंस जियो इंफोकाम लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया था। जियो सावन पर नवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के आडियो कार्यक्रम भी चलेंगे।

कभी भी देख सकते हैं पुराना लेक्चर

जियो टीवी पर हर घर पाठशाला और घर-घर पाठशाला कार्यक्रम चलेंगे। यह कार्यक्रम वाटसएप और दूरदर्शन के माध्यम से भी चलाए जाए रहे हैं। जियो टीवी की खास बात ये होगी कि छात्र इसे मोबाइल पर कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं। इस चैनल पर कंटेट 24 घंटे रहेगा और पुराने वीडियो लेक्चर को भी देखा जा सकेगा।

प्री प्राइमरी, वोकेशनल और डीएलएड भी जोड़े

समग्र शिक्षा अभियान ने पहले कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए आनलाइन पढ़ाई करवाने की तैयारी की थी। जियो के साथ करार के बाद 5 चैनल लिए गए, इसमें प्री प्राइमरी, वोकेशनल और डीएलएड को भी जोड़ा गया। केंद्र और राज्य सरकार जो जागरूकता कार्यक्रम चलाती है, उसके वीडियो बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए अलग से चैनल लिया गया है। विभाग का कहना है कि हर कक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

किसी भी नेटवर्क पर चलेगा जियो टीवी

जियो टीवी अभी तक जियो सिम वाले मोबाइल में ही चल रहा था। 16 अक्टूबर के बाद यह चैनल अन्य दूर संचार कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क पर भी चलेगा। विद्यार्थियों को प्ले स्टोर में जाकर जियो टीवी एप डाउनलोड करना है। एप इंस्टाल होने के बाद बच्चें इससे पढ़ाई कर सकेंगे।

17 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली का कहना है जियो टीवी पर 17 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसका ट्रायल रन शुरू हो गया है। इसके अभी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। वोकेशनल, डीएलएड और प्री प्राइमरी की कक्षाएं भी इस पर चलेंगी।

chat bot
आपका साथी