आज से जालंधर, अमृतसर सहित छह नए रूटों पर दौड़ेगी बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की ओर से बुधवार से शुरू से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 09:58 PM (IST)
आज से जालंधर, अमृतसर सहित छह नए रूटों पर दौड़ेगी बसें
आज से जालंधर, अमृतसर सहित छह नए रूटों पर दौड़ेगी बसें

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की ओर से बुधवार से शुरू से गई अंतरराज्यीय बस सेवा के तहत वीरवार को धर्मशाला से दो और रूट बहाल किए गए। धर्मशाला डिपो से होशियारपुर व पठानकोट के लिए भी बस सेवा शुरू हो गई है। धर्मशाला से होशियारपुर के लिए सुबह 9:40 बजे बस चली, जबकि पठानकोट के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना हुई। वहीं शुक्रवार से धर्मशाला से जालंधर व अमृतसर सहित छह और रूट बहाल हो जाएंगे।

बुधवार से शुरू हुई अंतरराज्यीय बस सेवा के तहत धर्मशाला शिमला वाया चंडीगढ़ रूट में सवारियों के उत्साह को देखते हुए वीरवार को धर्मशाला डिपो ने दो और रूट शुरू किए। वहीं शुक्रवार से छह और रूट शुरू हो रहे हैं। धर्मशाला से होशियारपुर के लिए वाया कांगड़ा, जबकि पठानकोट के लिए वाया चड़ी बस गई। धर्मशाला-होशियारपुर रूट पर गई बस की वापसी शाम 4:15 बजे होगी, जबकि पठानकोट से बस शाम को 4:00 बजे आएगी। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि नवरात्र व त्योहारों के मद्देनजर शुरू की गई बस सेवाओं के रूटों में धर्मशाला डिपो ने बढ़ोतरी की है।

रूट,धर्मशाला से रवानगी,वापसी

धर्मशाला-जालंधर,सुबह 4:30, 4:20 शाम

धर्मशाला-चंडीगढ़,10:30 सुबह, 12:10 दोपहर

धर्मशाला-लुधियाना,3:00 दोपहर बाद,6:30 शाम

धर्मशाला-अमृतसर,5:00 सुबह, 12:15 दोपहर

धर्मशाला-होशियार,7:45 सुबह, 2:25 दोपहर बाद

धर्मशाला-पठानकोट, 6:15 सुबह,10:30 बजे

chat bot
आपका साथी