रेनबो स्कूल में इंडोनेशिया से पहुंचा उपहारों का पार्सल

रेनबो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना में ब्रिटिश कॉंसिल के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही हैं। रेनबो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना में इंडोनेशिया के स्कूल से उपहारों का पार्सल पहुंचा। इसमें विभिन्न प्रकार के उपहार थे। ई-पालस अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन गतिविधि की थी। इसका शीर्षक गेम्स वी प्ले था। इस गतिविधि में एसडीएम मो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:58 AM (IST)
रेनबो स्कूल में इंडोनेशिया से पहुंचा उपहारों का पार्सल
रेनबो स्कूल में इंडोनेशिया से पहुंचा उपहारों का पार्सल

संवाद सहयोगी, भवारना : रेनबो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना में ब्रिटिश काउंसिल के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इंडोनेशिया के स्कूल से उपहारों का पार्सल भवारना पहुंचा। इसमें विभिन्न उपहार थे। ई-पालस अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन गतिविधि की थी। इसका शीर्षक गेम्स वी प्ले था। इस गतिविधि में एसडीएम मोजोरेजो इंडोनेशिया स्कूल की शिक्षिका यूरीफा व विद्यार्थियों ने रेनबो व‌र्ल्ड स्कूल भवारना की शिक्षिका राशि सूद व विद्यार्थियों के साथ खेल की सामग्री का पार्सल के माध्यम से आदान-प्रदान किया। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने विदेशी खेलों के बारे में ज्ञान हासिल किया। ई-पालस के अंतर्गत बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के साथ ई-कार्ड, ग्रीटिग-का‌र्ड्स का आदान-प्रदान भी किया था। प्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने ब्रिटिश काउंसिल के तहत इस गतिविधि की बहुत ही सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों को विदेशी सभ्यता के बारे में भी ज्ञान हासिल होगा।

chat bot
आपका साथी