तालाब में मिला लापता वन कर्मचारी का शव

नगरोटा सूरियां वन बीट में तैनात वन कर्मी का सकरी बस स्टैंड से करीब 300 मीटर दूर तालाब में शव बरामद हुआ है।

By Edited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:23 AM (IST)
तालाब में मिला लापता वन कर्मचारी का शव
तालाब में मिला लापता वन कर्मचारी का शव

जेएनएन, बिलासपुर (कांगड़ा)। नगरोटा सूरियां वन बीट में तैनात कर्मचारी का शव सकरी बस स्टैंड से 300 मीटर दूर तालाब में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। सकरी निवासी रणजीत कुमार ने 31 दिसंबर को पांच साथियों के साथ नगरोटा सूरियां गार्डखाने में पार्टी की थी और इसके बाद वह गायब हो गया था। परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना देहरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

जहां रणजीत कुमार का शव मिला है वहां से उसका घर विपरीत दिशा में है। गार्डखाने से रणजीत का घर करीब पांच-छह किलोमीटर दूर है। जिन पांच लोगों के साथ रणजीत नेपार्टी थी, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पांचों का कहना है कि रणजीत कुमार पार्टी के बाद चला गया था। रणजीत के भाई सुरजीत स‍िंह ने उक्त पांचों लोगों पर शक जाहिर किया है और पुलिस से मांग की है कि इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

उधर, ग्राम पंचायत सकरी की प्रधान मीना कुमारी और उपप्रधान शिवदेव गुलेरिया ने पुलिस से मामले की जल्द जांच की मांग की है। डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि रणजीत की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

chat bot
आपका साथी