धर्मशाला के बागनी में पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 19 और 20 साल के दो युवक गिरफ्तार

Dharamshala Police Recovered Charasसदर पुलिस थाना धर्मशाला के तहत स्टेट नारकोटिक्स टीम ने योल के साथ लगते क्षेत्र बागनी में नशे की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने शुक्रवार मध्य रात्रि को मंडी के दो युवकों को 415 ग्राम चरस समेत पकड़ा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 08:51 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 08:51 AM (IST)
धर्मशाला के बागनी में पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 19 और 20 साल के दो युवक गिरफ्तार
स्टेट नारकोटिक्स टीम ने योल के साथ लगते क्षेत्र बागनी में नशे की बड़ी खेप बरामद की है।

धर्मशाला, जेएनएन। Dharamshala Police Recovered Charas, सदर पुलिस थाना धर्मशाला के तहत स्टेट नारकोटिक्स टीम ने योल के साथ लगते क्षेत्र बागनी में नशे की बड़ी खेप बरामद की है। टीम ने शुक्रवार मध्य रात्रि को मंडी के दो युवकों को 415 ग्राम चरस समेत पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडी से दो लड़के चरस लेकर धर्मशाला की ओर आ रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिव मंदिर बागनी के पास दबिश देते हुए दो लड़कों को शक के आधार पर रोका। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। युवकों के पास से 415 ग्राम चरस बरामद हुई है।

आरोपितों की पहचान 20 वर्षीय विकास उर्फ विक्की निवासी गुनेहड़ तहसील जोगिंद्रनगर मंडी व 19 वर्षीय यमन पाल निवासी एहजू जोगिंद्रनगर मंडी के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यहां बता दें कि मंडी व कुल्लू से लगातार धर्मशाला में चरस तस्करी हो रही है। नवंबर माह में भी पुलिस ने खनियारा मेला ग्राउंड के पास कुल्लू के दो युवकों को 750 ग्राम चरस समेत पकड़ा था। पर्यटन क्षेत्रों में नशे की मांग ज्‍यादा रहती है व इन्‍हें बेहतर दाम भी मिल जाता है। ऐसे में तस्‍कर पर्यटन क्षेत्रों में तस्‍करी के लिए पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी