टैक्‍सी चालक हत्‍याकांड में पुलिस खाली हाथ, परिजनों ने दिया तीन दिन का अल्‍टीमेटम

टैक्‍सी चालक हत्‍याकांड में पुलिस को चार दिन का समय देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 03:23 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 03:23 PM (IST)
टैक्‍सी चालक हत्‍याकांड में पुलिस खाली हाथ, परिजनों ने दिया तीन दिन का अल्‍टीमेटम
टैक्‍सी चालक हत्‍याकांड में पुलिस खाली हाथ, परिजनों ने दिया तीन दिन का अल्‍टीमेटम

बैजनाथ, जेएनएन। एक सप्ताह से अधिक समय बीतने पर भी बैजनाथ निवासी टैक्सी चालक के हत्यारों के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है। पुलिस को तीन दिन का समय देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है। अगर हत्यारों को पकडऩे के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बैजनाथ और पपरोला बाजार में टैक्सी चालक के परिजन व ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। बैजनाथ के नौरी गांव के टैक्सी चालक अश्वनी चौधरी का 23 सितंबर को रानीताल के निकट रेलवे लाइन के पास शव मिला था।

अश्वनी ने एक सप्ताह पूर्व ही नई टैक्सी ली थी। बैजनाथ से वह टैक्सी लेकर पहले पालमपुर और फिर चंडीगढ़ के लिए निकला था। मगर 23 सितंबर को उसे मौत के घाट उतारने के बाद गाड़ी को लेकर अज्ञात लोग फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तो की जा रही है। मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। नौरी गांव के ग्रामीण शुक्रवार को बैजनाथ और पपरोला में प्रदर्शन करेंगे तथा एसडीएम बैजनाथ के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजेंगे। टैक्‍सी चालक को तीन गोलियां मारी गई थीं, वारदात के बाद से जिलेभर में दहशत का माहौल है। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ न लगने से अब रोष पनप रहा है।

chat bot
आपका साथी