शांता कुमार ने रोपा पौधा, बोले- पौधे रोपने के साथ देखभाल भी जरूरी

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ उनकी देखभाल करनी भी आवश्यक होती है।

By Edited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 09:31 AM (IST)
शांता कुमार ने रोपा पौधा, बोले- पौधे रोपने के साथ देखभाल भी जरूरी
शांता कुमार ने रोपा पौधा, बोले- पौधे रोपने के साथ देखभाल भी जरूरी

पालमपुर, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पौधे रोपकर उनकी देखभाल करनी भी जरूरी होती है। विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट के तहत कायाकल्प में पौधारोपण अभियान बखूबी चलाया जा रहा है। यहां पर तीन साल से जिन पौधों को लगाया जा रहा है उनकी पर्याप्त देखभाल भी हो रही है। यही कारण है कि यहां पर जो पौधे लगाए गए हैं, अब वह पेड़ बन रहे हैं। यह बात मंगलवार को शांता कुमार ने कायाकल्प में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि इस बार जो पौधे कायाकल्प ने लगवाए हैं, उसे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को सौंप दिया है। वर्षभर यही पौधों की देखभाल करेंगे। लिहाजा अगले साल यह देखा जाएगा कि किन पौधों की स्थिति कैसी है।

कायाकल्प के प्रशासकीय अधिकारी डॉ. आशुतोष गुलेरी ने बताया कि कायाकल्प में योग प्रशिक्षक और योग शिक्षक के कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया था। इसके तहत जो भी प्रशिक्षार्थी हैं उन्होंने संस्थान के अधिकारी और कर्मियों के साथ मिलकर परिसर में औषधीय और फलों के पौधों को लगाया। इस दौरान दो सौ पौधों को लगाया गया। पिछले सालन 140 पौधे लगाए गए थे जिसमें 120 पौधे अब पेड़ बन गए हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी बांटे गए। 50 दिन के कोर्स में 15 युवाओं ने योग को लेकर शिक्षक और प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण के लिए संस्थान में 10 से 20 अगस्त तक युवा आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में नरेश आचार्य, डॉ. शालिनी कैथ, डॉ. मंजुल कैथ व अन्य मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी