दलाश में कोविड केयर सेंटर के विरोध में उतर आए ग्रामीण, अस्‍पताल के बाहर जुट गई भीड़

जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के दलाश अस्पताल में कोविड केअर सेंटर बनाने पर लोग विरोध करने पर उतारू हो गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 03:45 PM (IST)
दलाश में कोविड केयर सेंटर के विरोध में उतर आए ग्रामीण, अस्‍पताल के बाहर जुट गई भीड़
दलाश में कोविड केयर सेंटर के विरोध में उतर आए ग्रामीण, अस्‍पताल के बाहर जुट गई भीड़

आनी, जेएनएन। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के दलाश अस्पताल में कोविड केअर सेंटर बनाने पर लोग विरोध करने पर उतारू हो गए हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के बाहर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर द‍िया। प्रशासन व बुद्व‍िजीवी वर्ग ने ग्रामीणों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन लोग मामने को तैयार नहीं है। ऐसे में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है।

चिकित्सा केंद्र दलाश को कोविड-19 केयर सेंटर बनाने के ख़िलाफ़ रोष करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि, व्यापार मंडल, महिला मंडल व युवक मंडल के सदस्य शामिल हुए। बीते दिन दलाश अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुई थी। इसके बाद लोगों ने इसका विरोध जताया है।

लोगों का कहना है दलाश अस्पताल बीचों बीच है। ऐसे में अगर कोई संक्रमित आता है तो वह बाजार होकर ही जाएगा। इसके बाद अस्पताल प्रभारी उषा ने बताया लोगों की मांग को उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है, इस बात के बाद लोग फिलहाल लोग शांत हो गए।

chat bot
आपका साथी