शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर-प्रेई-चूड़था-शाहपुर बस सेवा शुरू की

new bus service start by minister शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर-प्रेई-चूड़था-शाहपुर बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 10:42 AM (IST)
शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर-प्रेई-चूड़था-शाहपुर बस सेवा शुरू की
शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर-प्रेई-चूड़था-शाहपुर बस सेवा शुरू की

संवाद सूत्र, शाहपुर : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की बेहतर सुविधा के लिए 23 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने मंझग्रां में मंझग्रां, द्रमण के साथ लगते गांवों के लिए अलग से पेयजल योजना का शिलान्यास किया। कहा कि शाहपुर क्षेत्र में विभिन्न सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण योजनाओं पर करीब 16 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुरूप लगभग 60 नए हैंडपंप लगाए हैं। मंझग्रां पेयजल योजना के पूरा होने पर मंझग्रां व सिहुंवा पंचायतों के लगभग 17 गांवों के 4200 लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। इस योजना में चार जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे व 7446 मीटर पाइप डाली जाएगी। इस योजना को दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।

मंझग्रां के प्रधान देवराज ने शहरी विकास मंत्री का स्वागत किया। वहीं सिहुंवा की प्रधान मधुबाला ने मुख्य अतिथि का पेयजल योजना के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर में शाहपुर-प्रेई-चूड़था-शाहपुर नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे कुठार, बजरेड, झरेड, परसेल आदि गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान अधिशाषी अभियंता राजीव महाजन, एसडीओ अनीश ठाकुर, कमल शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, एडवोकेट दीपक अवस्थी, अमरीश परमार, उपप्रधान कमल कटोच, पूर्व बीडीसी चेयरपर्सन मंजू ठाकुर, राज शर्मा, निरीक्षक मो¨हदर,  प्रधान शाहपुर अरुणा, प्रधान रेहलू सीमा देवी, प्रधान कनोल अनिल महाजन, योगराज चड्डा, अश्वनी चौधरी, जरासंध, रूपेश, बीडीसी हरनाम, सुरेखा, विनोद, शेर सिंह, लक्ष्मी देवी, बक्शी चौधरी, प्रीतम चौधरी आदि मौजूद रहे।

250 गैस कनेक्शन वितरित किए

मंत्री ने विश्राम गृह में शाहपुर क्षेत्र की 250 पात्र गृहिणियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए व 220 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लगभग 13.50 लाख के चेक भी भेंट किए। मंत्री ने मूंदला पंचायत के कुठेड़ गांव में उठाऊ पेयजल योजना लदवाड़ा के सुधारीकरण का शिलान्यास किया, जिस पर दो करोड़ खर्च होंगे। वहीं मंत्री ने बागड़ू पंचायत के अंतर्गत 42 मील में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।

chat bot
आपका साथी