दोहरे सफाई टेंडर और घटिया निर्माण कार्यों पर नगर निगम धर्मशाला के हाउस में गहमागहमी, पढ़ें खबर

नगर निगम धर्मशाला की आज होने वाली विशेष आमसभा दोहरे सफाई टेंडर के मुद्दे पर गर्मा सकती है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 04:22 PM (IST)
दोहरे सफाई टेंडर और घटिया निर्माण कार्यों पर नगर निगम धर्मशाला के हाउस में गहमागहमी, पढ़ें खबर
दोहरे सफाई टेंडर और घटिया निर्माण कार्यों पर नगर निगम धर्मशाला के हाउस में गहमागहमी, पढ़ें खबर

धर्मशाला, जेएनएन। नगर निगम धर्मशाला की मंगलवार को हुई विशेष आमसभा में दोहरे सफाई टेंडर और घटिया निर्माण कार्यों में पार्षदों के बीच खूब गहमागहमी हुई। सात माह पहले शहर में दोहरे सफाई टेंडर के लिए प्रस्ताव पारित किया था लेकिन वह आज दिन तक बाहर नहीं आ पाया है। दोहरे सफाई टेंडर के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने के साथ-साथ शहर की सफाई का भी अलग से टेंडर किए जाने का प्रावधान था पर नगर निगम इस दिशा में आजतक कोई कार्रवाई नहीं कर सका है। इस मुद्दे पर आमसभा की बैठक में सदस्यों में तीखी नोकझोंक हुई।

महापौर देवेंद्र जग्गी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में दोहरे सफाई टेंडर के अलावा मर्ज क्षेत्र में नगर निगम बनने के चार साल बाद भी सुविधाएं न मिलने का मुद्दा भी गूंजेगा। 2015 में धर्मशाला के नगर निगम बनने पर सकोह, मंत, बड़ोल, गबली दाड़ी, अपर दाड़ी, खनियारा, सिद्धपुर व सिद्धबाड़ी पंचायतों के अलावा कजलोट पंचायत का कुछ हिस्सा मर्ज हुआ था लेकिन यहां के बाशिंदों को अभी तक नगर निकाय में नसीब होने वाली सुविधाएं मयस्सर नहीं हो पाई हैं।

केवल यहां सुविधाओं के नाम कुछ स्ट्रीट लाइटें और कूड़ेदान ही स्थापित हो पाए हैं जबकि सबसे बड़ी सीवरेज सुविधा से भी यह क्षेत्र अछूते हैं। नगर निगम की आमसभा उपरोक्त दोनों मुद्दों के अलावा तीन माह पहले हुई बैठक में पारित प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई।

chat bot
आपका साथी