विधायक पठानिया ने बरसात से नुकसान की ली जानकारी

विधायक राकेश पठानिया ने बुधवार को जाच्छ, नूरपुर स्थित कार्यालय विक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 06:44 PM (IST)
विधायक पठानिया ने बरसात से नुकसान की ली जानकारी
विधायक पठानिया ने बरसात से नुकसान की ली जानकारी

संवाद सहयोगी, नूरपुर : विधायक राकेश पठानिया ने बुधवार को जाच्छ, नूरपुर स्थित कार्यालय विकास सदन में उपमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की व बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली। राकेश पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात को लेकर सतर्क रहें, ताकि लोगों को बिजली, पीने के पानी व सड़कों के बंद होने आदि की समस्याएं न आएं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करें। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं व अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया। शेष समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया। लोगों ने बिजली, पानी, सड़कों, रास्तों व डंगों आदि की समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। ज्यादातर लोगों की समस्याओं को हल कर दिया है और शेष को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, आइपीएच मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता केके कपूर, लोक निर्माण विभाग मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता दिनेश कटोच सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी