ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संवाद सूत्र जवाली ब्लॉक कांग्रेस जवाली द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह महासचिव सुरिद्र छि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:52 PM (IST)
ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संवाद सूत्र, जवाली : ब्लॉक कांग्रेस जवाली द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह, महासचिव सुरिद्र छिदा, रवि कुमार के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में भी मिनी सचिवालय जवाली में एसडीएम जवाली सलीम आजम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह, महासचिव सुरिद्र छिदा व रवि कुमार ने कहा कि देश-प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। तेल की बढ़ती कीमतों पर कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है लेकिन भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर अगर भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर प्रदेश लीगल सेल के समन्वयक दिग्विजय मल्होत्रा, सचिव शिवदेव सिंह, मतलाहड़ पंचायत प्रधान अश्विनी चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी