HRTC Bus Accident: एचआरटीसी की अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खडे़ युवकों को मारी टक्कर

HRTC Bus Accident राजधानी शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:11 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:18 AM (IST)
HRTC Bus Accident: एचआरटीसी की अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खडे़ युवकों को मारी टक्कर
एचआरटीसी की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी।

शिमला, जागरण संवाददाता। HRTC Bus Accident, राजधानी शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया। बस के नीचे फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बस खाली थी और आइएसबीटी से आ रही थी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में उपचार चल रहा है।

दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। युवक बद्दी के रहने वाले हैं और अपने स्वजन के साथ शिमला में एक सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। बालूगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तकलेच में हुआ हादसा, चालक की मौके पर मौत

तकलेच। पुलिस चौकी तकलेच के तहत एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू की। एएसआइ चैन सिंह ने बताया कि ट्रक कुबन के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने चालक नितिन वर्मा की मौत हुई है।

शादीशुदा युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

सुजानपुर। हमीरपुर के सुजानपुर नगर के वार्ड आठ में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। स्थानीय निवासी समल बंटा कुछ दिन से मानसिक तौर से परेशान चल था। वह शादीशुदा था। बताया जा रहा है कि वह अंधेरे में घर की छत पर गया और घर पीछे की तरफ गले में फंदा लगाकर आत्माहत्या कर ली। घटना का पता रविवार को सुबह चला तो इसकी सूचना स्वजन ने सुजानपुर पुलिस थाना में दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा नगर परिषद की अध्यक्ष वीना धीमान भी मौके पर पहुंची। सुजानपुर पुलिस ने स्वजन के बयान कलमबद्ध किए तथा छानबीन शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी