हटनाला में सैनिक की ससम्मान अंत्येष्टि

टो लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि प्रशासन की तरफ से नायाब तहसीलदार रहे मौजूद संवाद सहयोगी भवारना थुरल क्षेत्र की ग्राम पंचायत बटाहण के गांव हटनाला निवासी सैनिक अमित कुमार का वीरवार को न्यूगल खड्ड के किनारे राजकीय सम्मान के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:24 AM (IST)
हटनाला में सैनिक की ससम्मान अंत्येष्टि
हटनाला में सैनिक की ससम्मान अंत्येष्टि

संवाद सहयोगी, भवारना : थुरल क्षेत्र की पंचायत बटाहण के गांव हटनाला निवासी सैनिक अमित कुमार का वीरवार को न्यूगल खड्ड किनारे ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया गया। पार्थिव देह को मुखाग्नि 10 वर्षीय बेटे सौरभ ने दी।

गांववासियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नम आंखों से लाडले को अंतिम विदाई दी। सैनिक की पार्थिव देह को उनकी रेजिमेंट के पांच साथी लेकर आए थे। हालांकि अंतिम संस्कार के दौरान सलामी दी जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी थुरल जगदीश चंद, पंचायत प्रतिनिधि व गांववासी मौजूद रहे। इससे पहले वीरवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पार्थिव देह पैतृक गांव हटनाला पहुंची थी। अमित काफी मिलनसार थे। वह पंजाब रेजिमेंट में बतौर नायब सूबेदार जम्मू में तैनात थे। बुधवार सुबह वह पीटी परेड के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। साथी अमित को अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। अमित की मौत हृदयाघात से हुई थी। अमित के परिवार में पत्नी पूजा, माता कुसुमलता व 10 साल का बेटा है। उनके पिता की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी