Himachal Weather Update: प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज व कल बारिश की संभावना, मानसून में कम बरसे मेघ

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में आंधी और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 07:44 AM (IST)
Himachal Weather Update: प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज व कल बारिश की संभावना, मानसून में कम बरसे मेघ
हिमाचल प्रदेश में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में आंधी और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था। कुछ स्थानों पर बारिश हुई। धर्मशाला और शाहपुर में 8.5, पालपमुर में 5.5, कांगड़ा में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जिला कांगड़ा के अलावा अन्‍य जिलों में छिटपुट ही बादल बरसे। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम व रात को ठंडक का अहसास होने लगा है। बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से मौसम में बदलाव दिख रहा है। लोगों को अब तपती गर्मी से राहत मिली है।

मंडी जिला में भारी बारिश से बल्ह हलके का कोठीगैहरी गांव खतरे की जद में आ गया है। यह गांव जिस पहाड़ी पर है उसमें दरारें आने से आठ घरों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, पहाड़ी से मलबा गिरने से एक पशुशाला व रसोइघर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन ने आठ घरों को खाली करने को कहा है, हालांकि लोग घरों में ही हैं। वहीं, प्रदेशभर में बारिश से 14 मकानों और 15 गौशालाओं को नुकसान हुआ है। साथ ही आठ सड़कें बंद हैं। इन सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। सभी मार्ग मंडी जिला में बंद हैं। वहीं जिला में 11 ट्रांसफार्मर भी खराब हैं।

भारी नुकसान के बावजूद प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान 19 फीसद तक कम बारिश दर्ज की है। प्रदेश में अभी 625 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 508.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस) स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 15.6, 23.0 सुंदरनगर, 20.5, 31.5 भुंतर, 20.6, 32.6 कल्पा, 11.8, 25.0 धर्मशाला, 18.0, 25.4 ऊना, 24.6, 35.8 नाहन, 22.2, 28.2 केलंग, 10.9, 22.3 सोलन, 19.4, 29.8

chat bot
आपका साथी