Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 56 लोग कोराेना संक्रमित, पांवटा साहिब में 21 मामले

Himachal Coronavirus News Update प्रदेश में शाम तक 56 मामले सामने आ चुके हैं। पांवटा साहिब में 21 और मंडी जिला में 12 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 05:04 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 56 लोग कोराेना संक्रमित, पांवटा साहिब में 21 मामले
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 56 लोग कोराेना संक्रमित, पांवटा साहिब में 21 मामले

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 21 और मंडी जिला में 12 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा चंबा में दस मामले पॉजिट‍िव निकले हैं। इसके अलावा शिमला जिला में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में शाम तक 56 मामले सामने आ चुके हैं।

शिमला में 13 नए मामले सामने आए, जबकि आइजीएमसी के ऑर्थो वार्ड में उपचाराधीन एक मरीज भी कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंच गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3993 हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मामले 1308 हैं, जबकि 2632 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। प्रदेश में शनिवार को 119 नए मामले सामने आए, जबकि 81 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली। कोरोना से अब तक 17 मरीजों की मौत हुई है।

शनिवार देर शाम हमीरपुर में 13 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा चार महिलाओं समेत कुल 6 लोग स्वस्थ हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर तहसील के गांव घोड़ी डाकघर धबीरी की 57 वर्षीय, 52 वर्षीय और 56 वर्षीय तीन महिलाएं, नादौन तहसील के गांव जांगल डाकघर पुतड़ियाल का 21 वर्षीय युवक, गांव पुतड़ियाल का 20 वर्षीय युवक, चैरी क्षेत्र के गांव स्पाहल की 10 वर्षीय लड़की, 74 वर्षीय महिला और 66 वर्षीय व्यक्ति तथा तहसील टौणी देवी के गांव पंजोत का 61 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ये सभी लोग संक्रमित व्यक्तियों से प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए हैं और इन्हें गृह संगरोध में रखा गया था।

कश्मीर से लौटे नादौन के गांव गौना के 48 वर्षीय व्यक्ति और लुधियाना से लौटे गांव बतरान के 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। ये दोनों गृह संगरोध में रखे गए थे। लुधियाना से लौटे भोरंज तहसील के गांव दलाड़ी का 48 वर्षीय व्यक्ति और चकमोह क्षेत्र के गांव बहल अर्जुन का 58 वर्षीय भी संक्रमित पाया गया है।

chat bot
आपका साथी