Himachal Coronavirus Update: पंडोह में हिमाचल पुलिस के 33 अधिकारी और जवान कोरोना पॉजिट‍िव

Himachal Coronavirus News Update मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 67 मामले सामने आए हैं। तृतीय सशस्त्र वाहिनी पंडोह के 33 अधिकारी व जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। बुधवार दोपहर को आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 186 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैंं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 04:24 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: पंडोह में हिमाचल पुलिस के 33 अधिकारी और जवान कोरोना पॉजिट‍िव
13084 मरीज काेरोना संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा 16283 तक पहुंच गया है। बुधवार दोपहर को आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 186 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैंं। मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 67 मामले सामने आए हैं। तृतीय सशस्त्र वाहिनी पंडोह के 33 अधिकारी व जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

इस कारण सक्रिय मामलों का आंकड़ा तीन हजार से नीचे आ गया है। बिलासपुर में 30, चंबा में दस, मंडी में 38, शिमला में 42, सिरमौर में 16, सोलन में 31 और ऊना में 19 लोग संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए हैं।

सक्रिय मामले 2950 हो गए हैं, जबकि 13084 मरीज काेरोना संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। मंगलवार को कोरोना से पांच संक्रमितों की मौत हो गई। साथ ही 265 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। कोरोना के 250 नए पाजिटिव मामले आए हैं।

शिमला के फागली की महिला और चिडग़ांव के 72 वर्षीय पुरुष की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। चिडग़ांव का मरीज डीडीयू में बुखार और निमोनिया के चलते कुछ दिन पहले दाखिल हुआ था। तबीयत खराब होने पर उसे सोमवार सुबह इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) शिफ्ट किया गया था यहां पर मौत हो गई। इसके अलावा शिमला में 46 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।

जिला कांगड़ा के देहरा में कनोल निवासी 75 वर्षीय महिला व ज्वालामुखी के गाहलियां निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। दोनों ही अन्य बीमारियों भी से ग्रस्त थे। कनोल निवासी की मौत घर पर हुई, जबकि गाहलियां निवासी 27 सितंबर को टांडा मेडिकल कालेज में सांस की बीमारी के कारण भर्ती हुए थे। बिलासपुर से 43 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। वहीं, आइटीआइ सोलन का ग्रुप इंस्ट्रक्टर व प्रिंसिपल की बेटी संक्रमित पाए गए हैं। बिलासपुर में भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी